आगरा। गांव में विकास कार्यों की जांच करने गई टीम के सामने ग्रामीण आपस में भिड़ गए। आपस में भिड़े ग्रामीणों में पहले वाद विवाद हुआ, गाली गलौज हुई और उसके बाद टीम के सामने जमकर लात घुसे भी चले। विकास कार्यों की जांच करने गई टीम के सामने लात घूंसे गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल घटनाक्रम शमशाबाद थाना क्षेत्र के इसौली गांव का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शमशाबाद थाना क्षेत्र के इसौली गांव में परियोजना निदेशक और खंड विकास अधिकारी गांव में विकास कार्यों की जांच करने के लिए गए थे। जांच करने गई टीम के सामने ग्रामीण दो गुटों में बट गए। पहले दोनों गुट में आपस में वाद विवाद हुआ और उसके बाद देखते ही देखते परियोजना निदेशक और खंड विकास अधिकारी के सामने गाली गलौज और मारपीट तक की नौबत आ गई।
इस दौरान जांच करने गई टीम में शामिल परियोजना निदेशक और खंड विकास अधिकारी के सामने जमकर लात घूंसे चले। मारपीट को देख जांच करने गई टीम बिना जांच के ही वापस लौट आई है।
20 सेकंड की वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से ग्रामीण आपस में गाली गलौज और लात घूंसे चला रहे हैं।