
आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के सुदामापुरी इलाके में उस समय चीख-पुकार और भगदड़ का माहौल देखा गया जब जमीनी विवाद को लेकर अचानक दो पक्ष आमने-सामने आ गए।
घटनाक्रम मंगलवार सुबह तकरीबन 9:30 बजे का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के सुदामापुरी इलाके में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और गाली-गलौज हुई। देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करने वाला युवक गली के बाहर खड़ा होकर तमंचे से फायर करता रहा। फायरिंग की पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वीडियो में साफ़ देख सकते हैं कि हाथ में तमंचा लिए युवक पहले गालियों की बरसात कर रहा है और उसके बाद लगातार फायरिंग कर रहा है।
फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना सीसीटीवी फुटेज ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर आरोपी लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।
Be the first to comment