Home » एत्माद्दौला क्षेत्र में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चौकीदार के परिवार ने ऐसे बचाई जान

एत्माद्दौला क्षेत्र में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चौकीदार के परिवार ने ऐसे बचाई जान

by admin
Fierce fire broke out in factory in Etmaddaula area, watchman's family saved life like this

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में धागा बनाने की फैक्ट्री में सुबह तड़के आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। धीमे-धीमे आग विकराल रूप लेती गई। इस हादसे में चौकीदार का परिवार बाल-बाल बचा। क्षेत्रीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर चौकीदार की पत्नी और बेटी को बाहर निकाला, आग की लपटों से वह बेहोश हो गई थी। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के पीला खार में कमला नगर निवासी शिव कुमार जैन की सूत का पट्टा बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में चौकीदार मुलायम की पत्नी और बेटी के साथ रहता है। मंगलवार तड़के अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। चौकीदार ने आग की लपटें देखीं तो वह घबरा गया। थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग काबू में नहीं आई। मुलायम ने प्रथम तल से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का गेट तोड़कर चौकीदार और उसके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मगर, दहशत के चलते मुलायम की पत्नी और बेटी अचेत हो गईं।

बड़ा हादसा होने से बचा

सूत बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग से बड़ा हादसा होने से बच गया। समय पर दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंचती तो भीषण हादसा हो सकता था। फैक्ट्री के पास ही गैस का गोदाम बना हुआ है। अगर आग वहां तक पहुंच जाती तो क्षेत्र दहल जाता। दमकल की गाड़ियों के साथ क्षेत्र लोगों का भी आग पर काबू पाने में पूरा सहयोग रहा।

Related Articles