Home » पारिवारिक कलह में शादी टूटने के डर से युवती ने सोशल एक्टिविस्ट से मांगी मदद

पारिवारिक कलह में शादी टूटने के डर से युवती ने सोशल एक्टिविस्ट से मांगी मदद

by admin
Fearing marriage breakdown in family quarrel, the girl sought help from social activist

Agra. परिवार में चल रहे आपसी विवाद में कहीं शादी के दिन व्यवधान न पड़ जाए और शादी न टूट जाये। इससे चिंतित होकर युवती ने आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता ने आरटीआई एक्टिविस्ट से बिना किसी व्यवधान के उसकी शादी को सम्पन्न कराने की मदद मांगी है। नरेश पारस इस शिकायत से महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित को अवगत कराया है तो वहीं पुलिस से भी शिकायत की है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने सीओ छत्ता को युवती की शादी में किसी तरह की अड़चन न आये, इसके लिए निर्देश दिए है।

मामला एत्माद्दौला थाना का है। मोती महल यमुना ब्रिज निवासी किशन सिंह मजदूरी करता है। उसका किसी बात को लेकर बड़े भाई से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के बीच किशन की पुत्री की शादी है और बड़े भाई व उनके लड़कों ने इस शादी को तोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस घटना से सुजाता काफी परेशान है।

पीड़िता सुजाता ने आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस को व्हाट्स अप पर मैसेज लिखकर मदद मांगी है। पीड़िता ने मैसेज में लिखा है कि मेरे ताऊ पूरन चंद और उनके लड़के पंकज और विवेक कई सालों से हमें परेशान करते आ रहे हैं। 21 मई 2021 की मेरी शादी है। मेरी लगुन जा चुकी और सारी तैयारियां भी हो गयी है लेकिन इस विवाह में मेरे ताऊ व्यवधान डालकर तुड़वाना चाहते है। उन्होंने अपने लड़के विवेक को एक दिन पहले आगरा से बाहर भेज दिया ताकि साजिश कर मेरे पिता भाई को किसी फंसाया जा सके और मेरी शादी में रुकावट आ जाये।

पीड़िता ने बताया कि 14 मई को मेरी मम्मी को अकेला पाकर उनके साथ भी मारपीट की गयी और ऐलान करते हुए कहा कि शादी नही होने देंगे। कोई न कोई हंगामा करेंगे या किसी को फ़सायेंगे जिससे शादी में अड़चन पैदा हो। इस घटना के बाद से मेरे पिता मेरी शादी को लेकर बहुत चिंतित हैं। पीड़िता का कहना है कि बारात दिल्ली से आनी है और मदद का कोई भी रास्ता दिखाई नहीं दे रहा इसलिए आपसे मदद मांग रही हूं।

सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने बताया कि सुजाता नाम की लड़की ने उनसे मदद मांगी है, वह अपनी शादी बिना किसी रुकावट के पूरी होना चाहती है। उसका कहना है कि उसके ताऊ और चचेरे भाई शादी को तड़पाना चाहते हैं। इस मामले को की शिकायत महिला आयोग से की गई है महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने गंभीरता से लेते हुए सीओ छत्ता को निर्देशित किया है तो वहीं आगरा पुलिस में भी दबंगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही है।

Related Articles