Home » जमीन के मुआवजे की रकम न देने पर पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

जमीन के मुआवजे की रकम न देने पर पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

by admin
Friendship was robbed, friend's mother was murdered for some money

मथुरा जनपद के गोकुल बैराज डूब क्षेत्र में गई जमीन के मिले तीन करोड़ रुपये के बेटों को पूरी हिस्सेदारी नहीं देने और निकट भविष्य में मिलने वाली 25 करोड़ की धनराशि को खुर्दबुर्द करने की आशंका में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। घर की छत पर बरामदे में सो रहे पिता को सब्बल मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पुत्र को गिरफ्तार कर बुजुर्ग की हत्या का पर्दाफाश किया है।

बता दें कि थाना सदर बाजार क्षेत्र की अशोक विहार कालोनी निवासी हुकुमचंद सैनी (75) की रविवार रात सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे नितिन सैनी ने अज्ञात के खिलाफ अपने पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया, हुकमचंद सैनी की वर्ष 2015 में जमीन डूब क्षेत्र गई चली गई थी। इसका तीन करोड़ रुपये का मुआवजा मिला। हुकुमचंद ने अपने बेटों में धनराशि न बांटकर अपने छोटे भाई गुलाबचंद सैनी के साथ कोल्ड स्टोरेज में पार्टनरशिप में लगा दी।

गुलाबचंद सैनी मृतक के बेटों के साथ उनकी हिस्सेदारी और हिसाब-किताब को नहीं बताते थे। हुकुमचंद के बेटे आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। बेटों की यह भी जानकारी में आया कि निकट भविष्य में बाकी की जमीन के मुआवजे के रूप में 25 करोड़ रुपये मिलने थे। एसपी सिटी ने बताया, हुकुमचंद सैनी ने दस लाख रुपये बड़े बेटे अनिल सैनी को दिए थे, जबकि छोटे बेटों को तीन-तीन लाख रुपये दिए थे।

Related Articles