Home » दो बेटियों की शादी का बोझ नहीं उठा पाया बाप, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

दो बेटियों की शादी का बोझ नहीं उठा पाया बाप, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

by admin
Father could not bear the burden of marriage of two daughters, the happiness of marriage turned into mourning

Agra. तीन दिन बाद घर में शादी थी। शादी की तैयारियां चल रही थी। परिवार का हर सदस्य शादी की खुशी में सराबोर था लेकिन घर के मुखिया के एक कदम से सारी खुशियां मातम में बदल गयी। परिवार के मुखिया ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार का हर सदस्य अब गमहीन है। घर के मुखिया के इस आत्मघाती कदम के पीछे की कहानी ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। मृतक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और बेटियों की शादी के लिए भी इंतजाम नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना थाना डौकी क्षेत्र के नवामील गोपाल गार्डन के पास की है। मृतक लोहा पीटा जाति का है। मृतक जगदीश पुत्र अतर सिंह ने आर्थिक तंगी से मजबूर आ कर आत्महत्या कर ली। सुबह जब गांव के लोग शौच करने गए तो युवक का शव अमरूद के पेड़ पर लटका दिखाई दिया। युवक की मौत की सूचना पाकर घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

2 जुलाई को थी दोनों बेटियो की शादी

मृतक जगदीश की दो बेटियां है जिनकी बारात 2 जुलाई को आनी थी। एक बेटी प्रीति की दाऊजी मथुरा से दूसरी बेटी काजल की फिरोजाबाद से 2 जुलाई को बारात आनी थी। बताया जाता है कि मृतक जगदीश काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। दो वक्त की रोटी जुटाने में असमर्थ होने के कारण जगदीश के लिए शादी का खर्च उठना मुश्किल हो रहा था जिसके कारण मजबूरी में जगदीश ने आज अमरूद के पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर सुसाइड कर लिया। मुखिया की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पिता की मौत के बाद हाथ पीले कर बैठी दोनों बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार:-

जिस घर में तीन दिन बाद शहनाई गूँजनी थी वहां आज मातम पसरा हुआ है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार में से मुखिया के चले जाने से बेटियों की शादी पर भी संकट आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे में प्रशासन को उनकी मदद करनी चाहिए और इसके लिए उन्होंने मांग भी की है जिससे शादी के सुनहरे सपने संजोए व हाथों में मेहंदी लगाए बैठी बेटियो की शादी हो सके।

Related Articles