Home » बाल श्रम निषेध को समर्पित होगा फैशन रनवे वीक 2021, फैशन रनवे वीक शुरू

बाल श्रम निषेध को समर्पित होगा फैशन रनवे वीक 2021, फैशन रनवे वीक शुरू

by admin
Fashion Runway Week 2021 will be dedicated to the prohibition of child labor, Fashion Runway Week begins

आगरा। बाईपास रोड स्थित परिंदा कैफे पर बाल श्रम निषेध को समर्पित फैशन रनवे वीक 2021 का शुभारम्भ पोस्टर विमोचन के साथ हुआ। शुभारम्भ पर मॉडल्स ने ड्रेस का ट्रायल किया। आयोजन की अध्यक्षता करते हुए स्टैलेन्ट ग्रुप की निर्देशिका शिल्पी वार्ष्णेय ने बताया कि डिजायनर्स इंड्रस्ट्री को बढ़ावा देने के रनवे वीक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सिलीगुड़ी, पंजाब, दिल्ली, जम्मू, मुंबई और आगरा समेत 40 प्रोफेशनल मॉडल्स हिस्सा ले रही है।

मॉडल कॉर्डिनेटर राज चाहर ने बताया कि मेगा फैशन रनवे 15 सितम्बर को ताजनगरी के पाम बुर्ज में होगा। एक पहल और राउंड टेबल इंडिया की ओर से आयोजित किये जा रहे इस फैशन रनवे वीक 2021 में वैवाहिक, फेस्टिवल और इंडो वेस्टर्न कलेक्शन पर मॉडल परिधान प्रस्तुत करेंगी।

एक पहल के सचिव मनीष राय ने बताया कि फैशन रनवे में बाल श्रम निषेध के सन्देश की तख्तियां हाथ ले कर मॉडल रेम्प पर कैटवॉक करेगी। एक पहल पाठशाला के बच्चों द्वारा बनाये हुए थैले, रंगीन मोमबत्तियां और आर्टिफिशियल ज्वेलरी का प्रदर्शन भी किया जायेगा। संचालन शैलेन्द्र वार्ष्णेय ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूनम सचदेवा, शिवम चावला, डीजे साहिल, कपिल पंजाबी, सचिन शुभ शर्मा, स्वेता वार्ष्णेय, विश्वेश त्रिवेदी, अंकित खंडेलवाल, आशुतोष वार्ष्णेय, ऋचा अरोरा, जिज्ञा जपरा, इरफान खान, आयन खान, रूबी निर्मल, प्रीत सहाय, आदि मौजूद रहे।

Related Articles