Home » पीएम किसान सम्मान का लाभ लेने पहुंचे किसान ने लगाया अधिकारी और स्टेनो पर पीटने का आरोप

पीएम किसान सम्मान का लाभ लेने पहुंचे किसान ने लगाया अधिकारी और स्टेनो पर पीटने का आरोप

by pawan sharma

आगरा। फतेहाबाद तहसील में उस समय हंगामा हो गया जब एक पीड़ित फरियादी किसान की तहसील के उच्च अधिकारी और उसके स्टेनो द्वारा मारपीट किये जाने को लेकर फरियादियों में आक्रोश फैल गया। पीड़ित किसान ने जब अपने शरीर पर मारपीट के निशान दिखाए तो किसान और फरियादी अधिकारियों की इस कार्यशैली के खिलाफ लामबंद नजर आए और जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

बताया जाता है कि पीड़ित किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए अपने कागज जमा करने के लिए पहुँचा था तभी पीड़ित किसान के साथ उच्च अधिकारी ने इस घटना को अंजाम दिया।

घटना फतेहाबाद तहसील की है। पीड़ित किसान शिवचरण पुत्र नेकराम ने फतेहबाद तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित और उसके स्टेनो पर गली गलौज और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित ने बताया कि वो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अपने कागज लेकर तहसीलदार से मिलने आये थे। जैसे ही उन्होने उनके कार्यालय में कदम रखा। तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया। जब इसका विरोध किया तो तहसीलदार और उसके स्टेनो ने धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया और उसको सभाकक्ष में ले जाकर जमकर पीटा। इसके बाद तहसीलदार ने थाना फतेहाबाद की पुलिस बुलाकर उसे ही पुलिस के हवाले कर दिया।

इस घटना से किसान काफी आहत है। किसानों कहना है कि सरकार तो किसानों को कुछ देना चाहती है परंतु उनके अधीनस्थ अधिकारी किसानों पर अत्याचार करने में लगे हैं। ऐसे में कैसे किसान अपनी खेती करेगा और सरकारी योजना का लाभ ले पायेगा।

Related Articles

Leave a Comment