Home » America President के आगरा दौरे के दौरान किसानों ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी

America President के आगरा दौरे के दौरान किसानों ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी

by admin

आगरा। किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर किसान संगठन और किसान नेता लगातार आंदोलित हैं लेकिन इसके बावजूद किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा तो वहीं घोटालेबाज अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नही हुई है और भ्रष्ट अधिकारी अभी तक जेल भी नहीं गए है। इसे लेकर बुधवार को विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में किसान नेताओं ने जमकर हंगामा किया।

सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी

किसान दिवस में किसानों की तमाम समस्याओं पर जैसे ही चर्चाएं शुरू हुई, किसान नेता अपनी सीट से खड़े हो गए और किसानों की समस्याओं पर अभी तक हुए समाधान के लेकर अधिकारियों से सवाल जवाब करते रहे। इस दौरान कुछ किसान नेताओं ने तो भूमि अधिग्रहण किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे में हुए घोटाले को लेकर अधिकारियों पर क्या कार्यवाही हुई इस पर सवाल दागे तो अधिकारियों के पसीने भी छूट गए। वहीं कुछ किसान नेताओं ने भ्रष्ट अधिकारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई ना होने पर 24 तारीख को सामूहिक रूप से आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी और प्रेस विज्ञप्ति जारी करके अपने मंसूबों से भी प्रशासन को चेताया।

सोशल मीडिया पर जन जन की आवाज किसान संगठन की एक विज्ञप्ति तेजी के साथ वायरल हो रही है जिसमें किसानों में उठाये मामलों पर जवाब मांगा है। जन जन की आवाज किसान संगठन की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें उन्होंने इनर रिंग रोड पार्सल का मामला उठाया है। संगठन का आरोप है कि इनररिंग रोड इंटरचेंज में फंसे दोषी अधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा बचाया जा रहा है, क्योंकि घोटाला 400 करोड़ का है। इस मामले में घोटाले बाज अधिकारियों पर कार्रवाई नही हुई है और किसानों को चार गुना मुआवजा तक नहीं मिला है।

इन मामलों में फंसे अधिकारी

लेदर पार्क में हुए घोटाले की जांच के आदेश प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी ने दिए थे लेकिन अभी भी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नही हुई। पावर ग्रिड एनटीपीसी के द्वारा हाईटेंशन लाइन व खंभों के मामलों में भारी अनियमितताएं बरती गई हैं। इस मामले में की जांच एडीएम वित्त व राजस्व एवं एसीएम प्रथम कर रहे हैं लेकिन अभी तक जांच का खुलासा नहीं हो पाया है। एनटीपीसी को द्वारा धन दिया गया पंचायत घर बनवाने के लिए लेकिम आरईएस विभाग के अधिकारियों द्वारा पंचायतो घरों की जांच में भारी अनियमितताएं बरती गई। ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों ने इस मामले में जमकर घोटाला कर आज इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई जिलाधिकारी ने जांच के आदेश भी किए लेकिन जांच अभी तक पूर्ण नहीं हुई। सरकार द्वारा किसानों को निशुल्क ट्रैक्टर छोटे किसानों को जुताई बुवाई के लिए कृषि उपकरण दिए गए लेकिन इसमें भी जमकर घोटाला हुआ और आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

जन जन की आवाज किसान संगठन ने साफ कर दिया है कि अगर इस मामले पर पुलिस ने जल्द कोई कार्रवाई नहीं की तो वह 24 तारीख को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन पर ताजमहल के पास सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे।

Related Articles