Home » उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी, 32 महीने बाद भी नही हुई कोई सुनवाई

उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी, 32 महीने बाद भी नही हुई कोई सुनवाई

by admin

इनररिंग रोड के दूसरे चरण का मामला, शुक्रवार को एडीए ओर राजस्व टीम ने गुतला गांव में किसानों को वार्षिकी ओर पुनर्वास देने के लिए कैम्प लगाया लेकिन पीड़ित किसानों ने चार गुना मुआवजा ओर ब्याज नही देने और वार्षिकी में कम रेट देने और लिस्ट में भ्रष्टाचार का आरोप लगा एडीए के कैम्प का बहिष्कार कर दिया।

आपको बता दे कि एडीए द्वारा इनररिंग रोड के दूसरे चरण का निर्माण कराया जा रहा है जिन किसानों की जमीन एडीए ने अधिग्रहण की थी उन्हें एडीए ने चार गुना मुआवजा, ब्याज, वार्षिकी, पुनर्वास, प्रतिकर,पेड़, कुओं,बावरी आदि का किसानों को उचित मुआवजा नही दिया। जिससे किसानों में रोष व्यापत है और किसानों ने दूसरे चरण के इनररिंग रोड के लिए अपनी जमीन देने से मना कर दिया है। इसी के चलते दूसरे चरण का करोड़ों का प्रोजेक्ट रुका हुआ है और पीड़ित किसान पिछले 32 महीनों से गुतला गाओं में अपनी मांगों को लेक्ट धरने पर बैठा है।

कई बार प्रशासनिक ओर एडीए की किसानों से मुआवजे पर वार्ता होने के बाद एडीए अब किसानों को वार्षिकी और पुनर्वास देने के लिए तैयार हो गया है और इसी के तहत एडीए ने गांव में कैम्प लगाया लेकिन किसानों ने एडीए प्रशासन की ओर से तैयार की गई लिस्ट में भ्रष्टाचार और कम रेट के हिसाब से मुआवजा होने का आरोप लगा कैम्प का बहिष्कार कर दिया।

पीड़ित किसानों का कहना है कि उन्हें एडीए से भीख नही चाहिए बल्कि भूमि का जो उचित मुआवजे की मांग की जा रही है वो मिलना चाहिए। किसान नेता कृपाल सिंह ने बताया कि एडीए के अधिकारी अपनी लिस्ट के मुताबिक मुआवजा देना चाहते है जिसे किसान स्वीकार नही करेगा।

किसानों ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे माने बिना इनर रिंग रोड बनाने का काम किया गया तो किसान आगरा ही नही पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन करेगा और इस दौरान जो हानि होगी उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर, कृपाल सिंह फौजदार,मुकेश पाठक,सोमवीर यादव,प्रमोद कुमार, शिव प्रसाद शुक्ला, संजय,थान सिंह, राजेन्द्र सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment