नई दिल्ली। मानव तस्करी के मामले में मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को कबूतरबाजी मामले में गिरफ्तार। पटियाला कोर्ट ने सुनाया फैसला।
मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को कबूतरबाजी मामले में हिरासत में ले लिया गया है। पटियाला कोर्ट ने मानव तस्करी (कबूतरबाजी) के मामले में दलेर की 2 साल की सजा बरकरार रखने का फैसला किया है। दलेर मेहंदी पर आरोप है कि वह और उनके भाई शमशेर गैरकानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजकर मोटी रकम लेते थे।

आपको बता दें कि ये कबूतरबाजी का मामला साल 2003 का है। मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। वहीं एफआईआर संख्या 498 दिनांक 27 अगस्त 2003 यू/एस 406,420,120बी, 465,468,471 आईपीसी और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम में एचएस ग्रेवाल की अदालत ने अपील के खिलाफ आरोपी गायक दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा दी है।
गौरतलब है कि पहले भी दलेर मेहंदी को 16 मार्च 2018 को जेएमआईसी पटियाला द्वारा 2 साल की सजा दी गई थी। अब पंजाब की पटियाला सेशन कोर्ट ने मानव तस्करी यानी कबूतरबाजी के मामले में उनकी कैद की सजा को बरकरार रखा है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF