Home » पश्चिम बंगाल में पत्नी के विपक्ष पार्टी में शामिल होने पर टूटा बीजेपी नेता का परिवार

पश्चिम बंगाल में पत्नी के विपक्ष पार्टी में शामिल होने पर टूटा बीजेपी नेता का परिवार

by admin
Family of BJP leader broken after wife joins opposition party in West Bengal

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे के बाद एक नया मामला देखने को मिला। पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने सोमवार को पत्नी सुजाता मोंडल के टीएमसी में जाने पर इसे निजी मामला करार देते हुए पत्नी सुजाता को तलाक का नोटिस भेजने की बात कही है। साथ ही यह कहा कि उनकी आपसी लड़ाई लगभग 3 महीने से चल रही है। अलावा इसके पत्नी की पहचान पर हमला करते हुए सुजाता मोंडल को अपने नाम के टाइटल से अलग करने की बात भी कही।

साथ ही कहा कि “मैं सुजाता को हर महीने 70 हजार रुपए देता रहूंगा और मैं बीजेपी में एक आम आदमी की तरह रहना चाहता हूं। वो तुम ही थी जिसने मुझे बीजेपी के टिकट पर जीतने के लिए प्रेरित किया। मैं तुम्हारा दिल नहीं दुखाना चाहता था, मैं पुलिस से छिपता रहा, जिसमें तुमने मेरी मदद की। मैं तुम्हें अभी भी प्यार करता हूं।”

इससे पहले सोमवार सुबह ही सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मोंडल ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की सदस्य बन गईं। टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता ने कहा कि मैंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन अब बीजेपी में कोई सम्मान नहीं है। साथ ही कहा कि एक महिला होने के नाते, मेरे लिए पार्टी में रहना मुश्किल था।

इस दौरान सुजाता बीजेपी की पोल खोलती नज़र आईं। उन्होंने कहा कि ” बीजेपी ने टीएमसी के खिलाफ कई गंदे काम करने के लिए उन्हें मजबूर किया। मुझे उम्मीद है कि मेरे पति सौमित्र खान की नज़र से पर्दा जल्द ही हट जाएगा और वो वापस टीएमसी में आ जाएंगे। साथ ही कहा कि जो नेता बीजेपी के दुश्मन थे, अगर वो आज चेहरा बन जाते हैं और सिर पर चढ़ने लगे तो मुझे लगता है कि मेरा टीएमसी में वापस शामिल होने का फैसला 100 फीसदी सही है।”

बीजेपी पर हमलावर होती हुए सुजाता मोंडल ने कहा कि बीजेपी सिर्फ टीएमसी के भ्रष्ट नेताओं को लेकर अपनी पार्टी बनाने की जद्दोजहद कर रही है। साथ ही कहा कि ममता बनर्जी के साथ काम करना उनके लिए सम्मानजनक होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने के लिए कोई चेहरा पश्चिम बंगाल में मौजूद नहीं है। जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि अगर पश्चिम बंगाल में 2021 के चुनाव में बीजेपी जीतती है तो पश्चिम बंगाल की माटी का लाल ही वहां का मुख्यमंत्री बनेगा।

Related Articles