Home » फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर हुआ डाउन, मार्क जुकरबर्ग को 7 अरब डॉलर का नुक़सान

फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर हुआ डाउन, मार्क जुकरबर्ग को 7 अरब डॉलर का नुक़सान

by admin
Facebook, WhatsApp and Instagram servers down, millions of users affected

4 अक्टूबर सोमवार रात को लगभग 8 बजे एकाएक फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन हो गया। जिसके चलते करोड़ों यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं और वे अपने दोस्तों, परिवारों और रिश्तेदारों से चैट या वीडियो कॉलिंग नहीं कर पा रहे थे। इसके अलावा इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की गतिविधि संचालित नहीं हो रही थी। 6 घंटे बाद सर्वर सामान्य हुआ। उसके बाद फेसबुक और व्हाट्सएप ने काम करना शुरू किया।

हालांकि इस दौरान टि्वटर सक्रिय रहा। यहीं पर लोग एक दूसरे को मैसेज पोस्ट कर सोशल मीडिया अकाउंट के सर्वर डाउन होने की जानकारी शेयर करते रहे। twitter के अलावा भारत का स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग एप koo भी सक्रिय रहा। सोशल प्लेटफॉर्म के सर्वर डाउन होने को लखीमपुर खीरी में हुए हादसे से जोड़कर भी देखा जा रहा था।

वहीँ Facebook के डाउन होने से मार्क जुकरबर्ग को कुछ ही घंटों में 7 अरब डॉलर (करीब 52 हजार करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है और वह अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान नीचे लुढ़क गए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सर्वर डाउन होने के दौरान आप मून ब्रेकिंग की खबरों को डायरेक्ट हमारी वेबसाइट www.moonbreaking.com को खोलकर देख सकते हैं और शहर से जुड़ी ताजा खबरें से अपडेट रह सकते हैं।

Related Articles