Home » सवारियों से भरी बस में हुआ धमाका, सवारियाँ हुई घायल, जान बचाने को भागे लोग

सवारियों से भरी बस में हुआ धमाका, सवारियाँ हुई घायल, जान बचाने को भागे लोग

by admin
Explosion in a bus full of passengers, passengers injured, people running to save lives

Agra . सवारियों से भरकर ईदगाह बस स्टैंड (Idgah Bus Stand) से राजस्थान धौलपुर (Rajasthan Dhaulapur) के लिए रवाना हुई बस में अचानक धमाका हो गया। बस में धमाका (Explosion) होने से बस में मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया। बस में मौजूद सवारियां धमाके के चलते दहशत में आ गई। आनन-फानन में सवारियां जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में तीन से चार सवारियां मामूली रूप से घायल हुई है।

Explosion in a bus full of passengers, passengers injured, people running to save lives

घटना मंगलवार (Tuesday) की है। जब बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी और ईदगाह बस स्टैंड आगरा से राजस्थान धौलपुर के लिए रवाना हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ईदगाह बस डिपो (Bus Depot) की बस आगरा ईदगाह बस स्टैंड से धौलपुर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही यह बस सवारियों से भरकर सदर थाना क्षेत्र के आगरा गवालियर राष्ट्रीय राजमार्ग (Agra Gwalior National Highway) पर सदर थाना क्षेत्र के कैंटोनमेंट इलाके के टोल नंबर एक के पास पहुंची। तभी अचानक सड़क पर दौड़ती सवारियों से भरी बस में धमाका (Blast) हो गया।

बस ड्राइवर (Bus Driver) रामविनोद ने बताया कि बस में मौजूद बैटरी में अचानक शार्ट सर्किट से आग लगी और आग के चलते बैटरी से बस में धमाका हो गया। पूरे घटनाक्रम में यह अच्छी बात रही है कि इस मामले में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। बस में मौजूद सभी सवारियां सुरक्षित हैं और तीन से चार सवारियां मामूली रूप से चोटिल हुई है।

फिलहाल रोडवेज विभाग (Roadways Department) के एक्सपर्ट इस बात की सत्यता जानने की कोशिश कर रहे हैं कि बस में मौजूद बैटरी से धमाके का असली कारण क्या है।

Related Articles