Home » वंदे मातरम पर हुस्न की नुमाइश प्रकरण : ताज़ महोत्सव आयोजकों ने मांगी सार्वजनिक रूप से माफ़ी

वंदे मातरम पर हुस्न की नुमाइश प्रकरण : ताज़ महोत्सव आयोजकों ने मांगी सार्वजनिक रूप से माफ़ी

by pawan sharma

आगरा। ताज महोत्सव के दूसरे दिन राष्ट्र गीत वंदेमातरम की धुन पर हुई हुस्न की नुमाइश को लेकर बजरंगियों ने फैशन शो के आयोजनकर्ता और ताज महोत्सव समिति के खिलाफ मोर्चा कर जमकर प्रदर्शन किया था लेकिन इस प्रदर्शन के बाद भी जिला प्रशासन ने आयोजनकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जिससे आक्रोशित बजरंगियों ने कमिश्नरी का घेराव किया। हजारों की संख्या में बजरंगियों और हिन्दू परिषद के पहुँचने और प्रदर्शन करने से प्रशासन के भी हाथपांव फूल गए।

देश जिस समय शहीदो के गम में डूबा था उस समय राष्ट्रगीत वंदे मातरम पर हुस्न की नुमाइश होने से शहर का हर व्यक्ति आक्रोशित है। यह मामला कही तूल न पकड़ ले इसलिए प्रशासन ने इसके डैमेज कंट्रोल में जुट गया और मामले की स्थित को संभाला। बजरंगियों की ओर से आयोजको के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग तूल न पकड़े इसलिए प्रशासन ने ताज महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य सुधीर नारायण, आईआईएफटी के निदेशक विनीत बवानिया और डिप्टी पर्यटन अधिकारी अमित को मौके पर बुला लिया गया। बजरंगियों के इस प्रदर्शन के आगे आयोजक और प्रशासन नतमस्तक हो गए।

प्रशासन ने तीनों को प्रदर्शनकारियों के समक्ष खड़ा कर दिया। ताज महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य सुधीर नारायण, आईआईएफटी के निदेशक विनीत बवानिया और डिप्टी पर्यटन अधिकारी अमित कुमार ने सार्वजनिक रूप से बजरंगियों और शहरवासियों से माफी मांगी। तीनो के सार्वजनिक माफी मांगे जाने पर ही बजरंगी शांत हुए और अपना प्रदर्शन खत्म किया। बजरंगियों ने सभी को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसी घटना दोबारा हुई तो अंजाम ठीक नही होगा।

बजरंगियों का कहना था कि एक तरफ देश शहीदो की शहादत से गमहीन था तो दूसरी ओर ताज महोत्सव में राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम पर हुस्न की नुमाइश कराकर आयोजकों ने शहीदो का अपमान किया। इससे शहर भर में आक्रोश व्याप्त है। आज प्रदर्शन के दौरान आयोजको ने इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

Related Articles

Leave a Comment