Home » जहरीली शराब मामले में आबकारी इंस्पेक्टर व दो सिपाही निलंबित, पांच लोगों की हुई थी मौत

जहरीली शराब मामले में आबकारी इंस्पेक्टर व दो सिपाही निलंबित, पांच लोगों की हुई थी मौत

by admin
Excise inspector and two constables suspended in poisonous liquor case, five people died

आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है। जहरीली शराब कांड में शासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के एक निरीक्षक और दो आबकारी सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं । शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी जारी है। वहीं आबकारी एक्ट में गैंगस्टरों की भी पुलिस निशानदेही कर रही है।

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि इस मामले में आजमगढ़ के आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह और आबकारी सिपाही सुमन कुमार पाण्डेय और राजेन्द्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। आबकारी विभाग की यह कार्रवाई मामले में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के अलावा है।

बता दें कि आजमगढ़ में अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 बीमार हो गए। सभी ने माहुल बाजार में पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर स्थित शराब ठेका से लोगों ने शराब खरीद कर सेवन किया था। रविवार रात करीब साढ़े तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई। पेट दर्द और उल्टी होने पर परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पतालों में गए। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान 52 वर्षीय झब्बू सोनकर, 65 वर्षीय रामकरन, 40 वर्षीय रामप्रीत और दो अन्य की मौत हो गई।

Related Articles