Home » आबकारी विभाग ने पकड़ी 25 लाख की अवैध शराब

आबकारी विभाग ने पकड़ी 25 लाख की अवैध शराब

by pawan sharma

मथुरा। आबकारी विभाग द्वारा शनिवार को अवैध शराब ले जा रहे एक कैंटर को फरह टोल प्लाजा के समीप पकड़ लिया। कैंटर में 25 लाख की अवैध शराब थी जिसे पंजाब से लाया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान कैंटर चालक चकमा देकर भाग निकला।

जिलाधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने में जुटा है। इस कार्यवाही में आबकारी विभाग को भी सफलता हाथ लग रही है।

शनिवार को क्षेत्र वन के निरीक्षक राम श्याम त्रिपाठी मय टीम के साथ फ़रह थाना के टोल प्लाजा के समीप चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि एक कैन्टर में पंजाब की शराब को तस्करी कर उसे खपाने के लिये ले जाया जा रहा है। अवैध शराब की सूचना मिलते ही आबकारी अधिकारी मय टीम के साथ चेकिंग पोइन्ट की घेराबन्दी की।

इस दौरान केन्टर संख्या hp 63 a4515 को रोका तो कैन्टर चालक कैन्टर छोड़ कर भाग निकला। टीम ने जब कैन्टर की तलाशी ली तो उसमें पंजाब बिक्री की 500 पेटी शराब भरी थी। निरिक्षक राम श्याम त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कैन्टर में 400 पेटी पौवा और 100 पेटी हिटलर ब्रांड की शराब भरी थी, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रूपए है ।

पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धाराओं में कैंटर चालाक के खिलाफ अभियोग दर्ज़ कर लिया है।

रिपोर्ट – जीवनदीप कल्यान मथुरा।

Related Articles

Leave a Comment