Agra. शाहजहां मुमताज की मोहब्बत की दास्तां सुनने और ताजमहल देखने के लिए आगरा आने वाले सैलानियों को इटावा के लॉयन सफारी में शेरों की दहाड़ भी सुनने को मिलने लगी है। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताज नेचर वॉक-चंबल सफारी-लॉयन सफारी के नए ईको टूरिज्म सर्किट का वर्चुअल उद्घाटन किया।
लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ईको टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश के तीन ईको टूरिज्म सर्किट की शुरूआत की, जिसमें से एक आगरा-इटावा सर्किट भी है। ताजनगरी में ताज नेचर वॉक में प्रदेश के राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह ने दोपहर में ड्राई रन को रवाना किया, जिसमें शहर के टूर ऑपरेटर और फोटोग्राफी क्लब के सदस्य टूरिज्म सर्किट देखने गए। इसी के साथ इटावा सफारी पार्क में लॉयन सफारी को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।
ताज नेचर वॉक से ड्राई रन रवाना
बृहस्पतिवार दोपहर वन विभाग ने ताज नेचर वॉक में स्कूली बच्चों की मौजूदगी में ईको टूरिज्म सर्किट कार्यक्रम की शुरुआत की। राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह ने कहा कि केवल मुगलिया धरोहरें नहीं, आगरा के आसपास प्राकृतिक धरोहरें भी है, जिनके प्रचार की जरूरत है। इस सर्किट से सूर सरोवर पक्षी विहार, लॉयन सफारी, चंबल की खूबसूरती नजर आएगी। चंबल में घड़ियाल आकर्षण का केंद्र हैं।
लॉयन सफारी में लगाई गई प्रदर्शनी
पर्यटन से जुड़े लोगों ने इस सर्किट का निरीक्षण किया, जिसमें लॉयन सफारी को अनूठा पाया। इंटरप्रिटेशन सेंटर के जरिए पर्यटकों ने चंबल के बीहड़ों में पाए जाने वाले पक्षियों, जानवरों की जानकारी ली और सफारी पार्क के बारे में जाना। इस दौरान वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक सुनील पांडेय, वन संरक्षक राकेश चंद्रा, डीएफओ अखिलेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
सफारी में मौजूद हैं 18 शेर
गुजरात के गिर से लाए गए शेरों का कुनबा अब 18 सदस्यों का हो गया है। इटावा लॉयन सफारी पार्क में इन 18 शेरों की दहाड़ गूंज रही हैं, जिनमें से 9 अभी बच्चे हैं। कोरोना काल में शेरनी जेनिफर और गौरी संक्रमित हो गई थीं, जिन्हें ड्राई रन से दूर रखा गया। केवल तीन शेरों को सफारी में छोड़ा गया जिनका जन्म इटावा में ही हुआ।
बब्बर शेरों के साथ तेंदुए बने सफारी का आकर्षण
लॉयन सफारी में बब्बर शेरों का प्रजनन केंद्र बनाया गया है, जिससे इनकी संख्या दो से बढ़कर 18 हो चुकी है। इनके अलावा तेंदुए भी इस सफारी का आकर्षण हैं। तेंदुओं को पर्यटकों के लिए अभी नहीं खोला गया है। यहां रेस्क्यू करके लाए गए तेंदुए रखे गए हैं, जो तीन तीन की संख्या में बाड़ों में हैं। कुछ देर के लिए उन्हें चारों ओर से तारों से कवर्ड जगहों पर छोड़ा जाता है।
टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष हरी सुकुमार ने बताया कि ताज, ताज नेचर वॉक और चंबल के साथ लॉयन सफारी, ये बेहतर सर्किट है, जो भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करेगा। एक्सप्रेसवे से लॉयन सफारी और ताज के बीच की दूरी भी कम है, ऐसे में यह सर्किट धमाकेदार हो सकता है।
टूरिज्म गिल्ड के उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना ने कहा कि ताज पर मोहब्बत की दास्तां देखने, सुनने के बाद पर्यटकों को जिस सुकून की तलाश है, वह चंबल और लॉयन सफारी में है। प्राकृतिक सुंदरता में दोनों एक से बढ़कर एक हैं। हम इस सीजन में अपने ग्राहकों को इस सर्किट के बारे में ज्यादा बताएंगे और उन्हें यहां भेजेंगे।