Home » लॉकडाउन 5 में अंग्रेजी मैडम ने की आगरा के छोरे से शादी, 5 साल पहले ताज़ दीदार के दौरान हुआ था प्यार

लॉकडाउन 5 में अंग्रेजी मैडम ने की आगरा के छोरे से शादी, 5 साल पहले ताज़ दीदार के दौरान हुआ था प्यार

by admin

आगरा। ताजमहल का दीदार कराने के दौरान एक अंग्रेजी मेडम का दिल देशी छोरे पर आ गया। इस बीच बातचीत व मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि शुक्रवार को दोनों कोर्ट मैरिज कर एक दूसरे के हमसफर बन गए। कोर्ट मैरिज होने के बाद यह प्रेमी जोड़ा काफी खुश नजर आया।

आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी सचिन उपाध्याय की बेलारूस निवासी स्नेजना से उनकी मुलाकात पांच साल पहले हुई थी। स्नेजना ताजमहल भ्रमण के लिए आई थी और वो एक ट्रेवल एजेंसी रशियन इंटरप्रेटर में काम करते थे। उन्हें स्नेजना को ताजमहल भ्रमण कराने का मौका मिला था। विदेशी बाला स्नेजना ताज की खूबसूरती को देखकर उसकी कायल हो गयी तो वहीं ताजमहल का दीदार करते वक्त सचिन को भी अपना दिल दे बैठी। ताज भ्रमण करने के बाद जब वो वापस अपने देश लौटी तो स्नेजना ताज के साथ सचिन को भी नही भूल पाई। दोनों की एक दूसरे से बातें होने लगी और दोनों में मोहब्बत हो गयी। पांच साल बीत जाने के बाद दोनों ने शादी करने का मन बनाया। स्नेजना जब तक सचिन से शादी करने के लिए ताजनगरी पहुंची तब तक कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया जिसकी वजह से शादी नही हो सकी।

तीन महीने इंतजार करने के बाद देशी छोरा सचिन विदेशी वाला स्नेजना के साथ जिला मुख्यालय पहुँचा जहाँ अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व योगेंद्र के समक्ष दोनों उपस्थित हुए और फिर एडीएम योगेन्द्र कुमार ने दोनों की कोर्ट मैरिज कराई। सचिन और विदेशी बाला अपनी शादी बड़े ही धूमधाम के साथ करना चाहते थे लेकिन कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के कारण लागू किया गए लॉकडाउन की शर्तों का पालन करते हुए कोर्ट मैरिज करना ही उचित समझा और आज दोनो कोर्ट मैरिज कर परिणय बंधन में बंध गए।

विदेशी बाला स्नेजना का कहना है कि वह आज बहुत खुश है। सचिन के रूप में उन्हें एक अच्छा जीवन साथी मिला है। पांच साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें यह खुशी मिली है। सचिन का कहना है कि पांच साल पहले उनकी मुलाकत ताज दीदार कराने के दौरान स्नेजना से हुई। ताज दीदार के दौरान ही एक दूसरे ने फोन नंबर लिए और बातों का सिलसिला शुरू हुआ। उसके बाद उन्हें कई बार रशिया जाने का मौका मिला तो वहाँ भी स्नेजना से मिले। मुलाकत प्यार में बदली और शादी का निर्णय लिया। यह शादी फरवरी में होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण नही हो पाई लेकिन अब फाइनली हम दोनों जीवन साथी बन गए हैं।

Related Articles