Home » ‘रेड लाइट पर रखें इंजन बंद’, प्रदूषण से बचने को पार्षद ने चलाया जागरूक अभियान

‘रेड लाइट पर रखें इंजन बंद’, प्रदूषण से बचने को पार्षद ने चलाया जागरूक अभियान

by admin
'Engine kept on red light', councilor runs awareness campaign to avoid pollution

आगरा शहर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पार्षद जगदीश पचौरी की ओर से प्रतापपुरा चौराहे पर जन जागरण अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पार्षद जगदीश पचौरी और उनकी टीम ने यातायात के नियमों का पालन करते हुए ट्रैफिक की रेड लाइट के दौरान खड़े सभी वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया और सभी वाहन चालको से रेड लाइट के दौरान अपने वाहनों को इंजन को बंद करने की अपील की। जिससे रेड लाइट के दौरान खड़े वाहनों के चालू इंजन से जो धुंआ निकलता है उसे रोका जा सके और शहर के पर्यावरण को कुछ हद तक दूषित होने से बचाया जा सके।

पार्षद जगदीश पचौरी की ओर से गुलाब का फूल देकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए किए गए जन जागरण अभियान की वाहन चालकों ने सराहना की और रेड लाइट पर अपने वाहनों के इंजन को बंद कर शहर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोगी बने।

'Engine kept on red light', councilor runs awareness campaign to avoid pollution

पार्षद जगदीश पचौरी का कहना था कि शहर के महापौर नवीन जैन शहर के दूषित हो रहे पर्यावरण को लेकर काफी चिंतित हैं, शहर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। रेड लाइट पर वाहन चालक अपने वाहनों के इंजन बंद करें यह अभियान महापौर नवीन जैन द्वारा ही दिया गया है। आज इस अभियान को प्रताप पुरा चौराहे पर चलाया गया है। इस प्रयास से ईंधन की भी बचत होगी

उन्होंने बताया कि रेडलाइट के दौरान जो वाहन चालक अपने वाहनों के इंजन चालू करके रखते हैं उनके वाहनों से काफी धुआं निकलता है जो आम व्यक्ति के स्वास्थ्य और शहर के पर्यावरण दोनों के लिए सही नहीं है। इसीलिए लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए महापौर नवीन जैन के सानिध्य में इस अभियान को चलाया जा रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles