Agra. किसान हमारा अन्न दाता है। मैं भी किसान का बेटा हूँ, केंद्र सरकार के यह जो कृषि बिल है वो किसान के हित में बिल है, किसान के समर्थन में बिल है, किसान की आय बढ़ाने की चिंता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है, नरेंद्र मोदी किसान के सच्चे हितैषी है जो किसान के घर में खुशहाली कैसे आये इसकी चिंता कर रहे है। यह कहना था आगरा आये ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का। उन्होंने आगे कहा कि हर छोटा किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से प्रभावित है और समर्थन में है। पहले दिन से ही सरकार आंदोलित व नाराज किसानों से बातचीत कर रही है लेकिन इस आंदोलन की आड़ में अपना राजनेतिक अस्तित्व खो रहे कुछ विपक्षी दल अपने स्वार्थों की पूर्ति कर रहे हैं। किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं।
मंगलवार को DVVNL कार्यालय आगरा में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा समीक्षा बैठक के लिए पहुँचे थे। अधिकारियों के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक के बाद वे पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि सही बिल सही समय पर मिले इसकी शुरुआत की गई है। उनका कहना था कि उपभोक्ता मेरा भगवान है। उपभोक्ता को सही बिल सही समय पर मिले इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया है। सरकार जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील पर 20 घंटे, गांव में 18 घंटे बिजली देने के लिए कटिबद्ध है। किसानों को पूर्ण योजना का लाभ मिले और उनके ट्यूबेल 30 से 60 दिन में शुरू हो जाये यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
किसान बिल को लेकर ऊर्जा मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोला। उनका कहना था कि कांग्रेस ने कभी किसानों का हित नहीं देखा और अब मोदी सरकार के कृषि बिलों का विरोध करा रही है। जबकि ज्यादातर किसानों की समझ में बिल आ गया है। हमारे केंद्रीय कृषि मंत्री लगातार किसान संगठनों से बात कर रहे, किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले लोग जब सरकार में थे तब भी किसानों जा उत्पीड़ित किया और अब विपक्ष में रहते हुए भी उन्हें भ्रमित कर उनका भला नही होने दे रहे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की यूपी चुनावो में हिस्सा लेने और यूपी में मुफ्त बिजली देने जैसे दावे के सवाल पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा चुप्पी साध गए और पत्रकारों का धन्यवाद देते हुए चले गए।
टोरंट को लेकर पूछे गए सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने भी माना कि लगातार शिकायते मिल रही है, इसलिए आज टोरंट के एमडी और चेयरमैन को भी बुलाया गया है। उनसे बात की जाएगी लेकिन अगर शिकायतें फिर मिली तो टोरंट पर भी कार्यवाही का भरोसा ऊर्जा मंत्री देते दिखे।