Home » लाइन ठीक करने को पोल पर चढ़ा कर्मचारी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गयी बाजार में भगदड़

लाइन ठीक करने को पोल पर चढ़ा कर्मचारी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गयी बाजार में भगदड़

by pawan sharma

फतेहाबाद। कस्बा फतेहाबाद के गाँधी चौक पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब विद्युत कर्मचारियों के काम करते समय लोहे का विद्युत पोल अचानक गिर पड़ा। विद्युत पोल के गिरने से बाजार भगदड मच गई। पोल के गिरने की घटना से नाराज लोगों ने जाम लगा दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी स्थिति को संभाला।

कस्बा फतेहाबाद के गाँधी चौक पर लगे हुए लोहे के विद्युत पोल जर्जर हो चुके हैं। लोगों के मना करने के बाद भी इन पोलों पर विद्युत कर्मचारी चढ़ कर काम करने लगे। लोगों ने चढ़कर काम करने को मना किया लेकिन तभी अचानक पोल विद्युत कैबिल के साथ भर भराकर अनिल बूरे पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी जमुना गली वालों की दुकान पर गिर गया। गनीमत रही कि पोल के नीचे कोई नहीं था और पोल दुकान की दीवार से टिक गया जिससे दुकान की दीवार चटक गई। एक पोल के गिरने से दूसरा पोल भी गिर गया। जिससे बजार में भगदड़ मच गई। घटना से गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया।

इस घटना की सूचना पुलिस और विद्युत अधिकारियों को दी। सूचना पर उपखण्ड विद्युत अधिकारी कुलदीप राजपूत मौके पर पहुँच गए और आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तब लोगों ने जाम खोला। अनिल कुमार ने बताया कि दुकान में लगा फर्नीचर और सामान पूरा खराब हो गया। जो सामान गिरा था उसे लोग लूट ले गए। हजारों रूपये का नुकसान हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment