आगरा। थाना छत्ता इलाके के चंदा पान वाली गली में गत्ते के गोदाम में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते गत्ते के गोदाम लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और भीषण आग को देखते ही क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। गौदाम में मौजूद लोग बाहर की ओर भागे और इस घटना की सूचना तुरंत क्षेत्रीय पुलिस और फायर विभाग को दी। गोदाम में आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी। दमकल कर्मी इस आग को भुजाने में लगे रहे लेकिन एक गाड़ी से कुछ नही हुआ। भीषण आग को देखते हुए दमकल की एक ओर गाड़ी मौके पर पहुँची और फिर बमुश्किल इस आग पर काबू पाया जा सका।
घटना थाना छत्ता क्षेत्र के चंदा वाली गली का है। क्षेत्र में व्यापारी सौरभ गुप्ता का गत्ते का गोदाम बना हुआ है। इस घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि गोदाम में गत्ते का काम होता है। कई कर्मचारी भी इस गोदाम में काम करते हैे। जिस वक्त गोदाम में आग लगी थी उस समय कर्मचारी खाना खा रहे थे। आग लगने के बाद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।
दमकल कर्मचारियों का कहना था कि आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया। इस आग पर बमुश्किल काबू पाया गया है। गोदाम में आग कैसे लगी इसका पता नही चल पाया है लेकिन प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मौके पर पहुँचे गोदाम के मालिक का कहना है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पाने के लिए गोदाम की छत को भी तोड़ना पड़ा। इस भीषण आग से कितना नुकसान हुआ है यह बाद में ही पता चल पाएगा।