Home » उपराष्ट्रपति के राजकीय वायुयान की आगरा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

उपराष्ट्रपति के राजकीय वायुयान की आगरा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

by admin

Agra. मंगलवार देर शाम भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजकीय वायुयान की इमरजेंसी लैंडिंग आगरा एयरपोर्ट पर की गई। जानकारी के मुताबिक मौसम खराब के चलते यह फैसला लिया गया था। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के वायुयान की आगरा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही आगरा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। जिला अधिकारी सहित तमाम अधिकारी एयरपोर्ट पहुँच गए, जहाँ उन्हें रिसीव करके उनका स्वागत किया गया।

जानकरी के मुताबिक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भरतपुर जा रहे थे लेकिन खराब मौसम ने उनके राजकीय वायुयान को आगे नहीं बढ़ने दिया। जिसके बाद उनके पायलट ने उन्हें खराब मौसम की जानकारी दी और वायुयान को आगरा एयरपोर्ट पर उतारा गया। वायुयान के एयरपोर्ट पर उतारने को लेकर जिला प्रशासन को भी सूचित किया गया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के वायुयान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर एडीजी, डीएम, पुलिस कमिश्नर पहुंचे एयरपोर्ट पहुँच गए। आगरा के आलाधिकारियों ने उपराष्ट्रपति का किया स्वागत किया। इसके बाद उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से ही भरतपुर के लिए हुए रवाना हुए। उनके सड़क मार्ग से जाने को लेकर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन ने किए।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment