Home » विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत वसूली को चलाया अभियान, बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत वसूली को चलाया अभियान, बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

by admin
Electricity department team launched electricity recovery campaign, disconnected connections of defaulters

आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत बिल बकायेदारों पर राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया। विद्युत बिल बकाए पर कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। दो घरों में विद्युत चोरी होती टीम ने पकड़ कर कार्रवाई की है।

गुरुवार को एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार के नेतृत्व में उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए के विद्युत बिल बकाए को लेकर विद्युत विभाग की टीम ने राजस्व वसूली करने एवं विद्युत चोरी को लेकर अभियान चलाया। यहां विद्युत विभाग की टीम की राजस्व वसूली चेकिंग के दौरान बकायेदारों में हड़कंप मच गया। विद्युत बिल बकाया जमा नहीं होने पर टीम द्वारा करीब 28 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। 4 विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर टीम द्वारा उतारे गए तो वहीं विद्युत विभाग की टीम को दो घरों में विद्युत चोरी कर बिजली चलती पाई गई। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

विद्युत विभाग की टीम को राजस्व वसूली के दौरान करीब 22 उपभोक्ताओं ने 3 लाख 15 हजार रुपए का अपना बकाया बिल जमा कराया है। वहीं विद्युत कर्मचारियों की कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान जेई पिनाहट प्रदुमन सिंह, टीजीटू मनमोहन शर्मा, संविदा कर्मी अवधेश सिंह, हीरा सिंह, मनोज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles