Home » विद्युत विभाग ने कैम्प लगा वसूले एक लाख रूपये

विद्युत विभाग ने कैम्प लगा वसूले एक लाख रूपये

by pawan sharma

आगरा। राजस्व वसूली प्रक्रिया के अन्तर्गत विद्युत विभाग द्वारा निबोहरा क्षेत्र के ग्राम चमरौली में कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं के बिलों का भुगतान कराया तथा एक लाख रूपये के राजस्व की वसूली की। शिविर का नेतृत्व उपखण्ड अधिकारी शुभांशू तिवारी ने किया।

इस दौरान चमरौली के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर गांव की बिजली बंद करने का आरोप लगाया परन्तु उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि यह मात्र शटडाउन लिया गया था जो बाद में चालू कर दिया गया। शिविर के अन्तर्गत नलकूपों तथा घरेलू कनेक्शनों के बिल ठीक किए गए तथा मीटर की समस्या का समाधान किया गया। एसडीओ ने बताया कि 17 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विद्युत विभाग के शिविर जारी रहेंगे 18 दिसम्बर को ग्राम मझारा में शिविर लगाया जाएगा त‌था राजस्व वसूली प्रक्रिया जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Comment