405
पिनाहट। विद्युत विभाग द्वारा शुक्रवार को कस्बा पिनाहट में चैकिंग अभियान चलाया गया।चैकिंग अभियान एसडीओ पिनाहट दिनेश के नेतृत्व में दोपहर करीब एक बजे चला। जिसमें तीस हजार से अधिक बिल बकायदारों में करीब पचास लोगों के कनेक्शन काट दिये गये व तीन एक-एक लाख से अधिक के बकायेदारो के मीटर उखाडकर कनेक्शन काट दिये गये। वहीं इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गयी।बता दें कि शासन द्वारा विद्युत बिल बकायेदारों के लिये छूट चल रही है।किन्तु फिर भी कोई छूट का लाभ लेकर बिल जमा करने नही पहुंच रहा है।
फिलहाल विद्युत विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटकर कार्यवाही की गयी।इस दौरान विद्युत विभाग की टीम में जेई हेमराज सिह,मनमोहन,सौरभ,मनीष,सुनील,अवधेश,शैलेंद्र,हीरालाल और अभिषेक मौजूद रहे।