Home » आगरा आये चुनाव आयुक्त ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक

आगरा आये चुनाव आयुक्त ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक

by pawan sharma

आगरा. 13.06.2024. चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। सर्व प्रथम सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात हुई बैठक में मंडल के सभी जनपदों के डीईओ द्वारा हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में कृत कार्यवाही,फार्म-6,7, व फार्म- 8 के निस्तारण की स्थिति, कुल पोलिंग स्टेशन, मतदाता, अहर्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के निरंतर पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त दावे/आपत्तियों के निस्तारण उपरांत निर्वाचक नामावली में दिनांक 19.04.2024 को मतदाताओं के आंकड़े, जेंडर, ई.पी.रेशियो एवं कोहार्ट का विवरण, दिव्यांग, 85 प्लस मतदाता ,विधानसभावार सर्विस मतदाता, डाक मतपत्र आदि से संबंधित विवरण का प्रेजेंटेशन दिया गया।

चुनाव आयुक्त ने उपस्थित सभी रिटर्निंग ऑफिसर से पुनरीक्षण के बाद, मतदाताओं द्वारा मतदाता सूची से उनके नाम बढ़ाने हटाए या छूट जाने की प्राप्त कुल शिकायतों का विवरण तलब किया। मतदान प्रतिशत में आई कमी के संभावित कारणों की जानकारी ली तथा पोलिंग परसेंटेज कम होने के कारणों पर विचार किया गया। चुनाव आयुक्त ने चुनाव प्रक्रिया में तकनीकि को बढ़ावा देने, भविष्य में यंग वोटर्स,अर्वन,महिला वोटर्स आदि की और अधिक मतदान में भागीदारी बढ़ाने, मतदाता- उम्मीदवार के बीच बेहतर संपर्क, मतदाता सूची की प्रत्याशियों व मतदाता तक सरलतम पहुंच बनाने के लिए सुझाव पर चर्चा की गई जिससे की मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में मदद मिले। वोटर टर्न आउट एप के बारे में फीडबैक लिया तथा भविष्य में और सटीक, शुद्ध डाटा प्राप्ति हेतु सुधार की सतत प्रक्रिया के बारे में बताया।

बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा जनपद में नई आबादी व नए रिहायशी क्षेत्र, आवासीय भवन विकसित होने से पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता को रखा गया। मंडलायुक्त द्वारा पोलिंग स्टेशन बढ़ाए जाने हेतु चुनाव आयोग से गाइड लाइन/ निर्देश निर्गत करने, चुनाव प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने हेतु लगने वाली इनफोर्समेंट टीम, सीलिंग टीम, हेल्प काउंटर,पार्टी रिसीविंग, डिस्पैच टीम तथा चुनाव प्रक्रिया में लगने वाले अन्य कार्मिकों हेतु मानदेय की व्यवस्था न होने से उत्पन्न वित्तीय समस्या को रखा गया।

चुनाव आयुक्त ने उक्त समस्याओं पर विचार करने की बात कही। जिलाधिकारी मथुरा ने मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण कराने का सुझाव रखा। चुनाव आयुक्त ने विगत दिनों संपन्न लोक सभा चुनावों में मंडल में हिंसक घटनाओं की जानकारी ली। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बताया कि प्रभावी वेब कास्टिंग तथा कंट्रोल रूम के प्रभावी क्रियान्वयन से मतदान में हिंसक घटनाएं नगण्य रहीं। उन्होंने भविष्य में वेब कास्टिंग को शत-प्रतिशत लागू करने का चुनाव आयोग को सुझाव दिया जिससे कि प्रभावी मॉनिटरिंग कर इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। बैठक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने पर चुनाव आयुक्त द्वारा सभी को शुभकामनाएं व धन्यवाद दिया।

बैठक में जिलाधिकारी आगरा भानु चन्द्र गोस्वामी, जिलाधिकारी मथुरा शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन, जिलाधिकारी मैनपुरी अविनाश कृष्ण सिंह, अपर आयुक्त राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment