Home » पैमाइश के लिए 8 साल से तहसील के चक्कर काट रहा है बुजुर्ग, कानूनगो करता है रुपयों की मांग

पैमाइश के लिए 8 साल से तहसील के चक्कर काट रहा है बुजुर्ग, कानूनगो करता है रुपयों की मांग

by pawan sharma

आगरा। मुख्यमंत्री चाहे लाख कोशिश कर लें लेकिन तहसील में अधिकारी सुधरने को तैयार नहीं है। मामला आगरा की एत्मादपुर तहसील का है जहां लगभग 8 साल से एक बुजुर्ग अपने खेत की पैमाइश के लिए लगातार चक्कर काट रहा है। यहां तक कि वह तहसील दिवस में अपनी शिकायत जिलाधिकारी आगरा को भी बता चुका है लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि 8 साल से अब तक अधिकारी तो क्या तहसील प्रशासन से एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी भी इस बुजुर्ग की समस्या सुनने को गांव में नहीं आया।

एत्मादपुर तहसील के गांव नगला सिरस गदपुरा निवासी 70 वर्षीय मूलचंद अपने खेत की पैमाइश के लिए 2009 से तहसील प्रशासन के अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है कि कोई अधिकारी व कर्मचारी जाकर उसके खेत की पैमाइश कर ले लेकिन अभी तक कोई भी उस वृद्ध की सुनने को तैयार नहीं है।

वृद्ध मूलचंद ने बताया कि वह अपनी इस समस्या को न सिर्फ तहसील दिवस में बल्कि जिलाधिकारी तक अवगत करा चुके है लेकिन एत्मादपुर तहसील के कानूनगो बुजुर्ग से 5000 रुपये पुलिस और 5000 स्वयं के लिए रुपयों की मांगता है। कहता है कि फ्री में कुछ नही होता।

2009 से अब तक कई अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण हो गए लेकिन कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ने इस बुजुर्ग की सुध नही ली है।

रिपोर्ट – पवन शर्मा, एत्मादपुर

Related Articles

Leave a Comment