आगरा। श्रीराम के वंशज क्षत्रियों का दायित्व मर्यादा के साथ राष्ट्र कर्तव्य निभाते हुए सर्व समाज को साथ लेकर चलना है। मुख्य अतिथि दक्षिणांचल के पूर्व एमडी कृपाल सिंह व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने सेन्ट कोलम्बस स्कूल में आयोजित क्षत्रिय सभा (कमला नगर शाखा) द्वारा वृद्धजन सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विजय दशमी पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम दरबार के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि दक्षिणांचल के पूर्व एमडी कृपाल सिंह व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत शाखाध्यक्ष गौरव परमार व महामंत्री राजकुमार भदौरिया ने तिलक कर व पटका एवं साफा पहनाकर किया।
संरक्षक सदस्य बलवीर सिंह ने भगवान श्रीरामचंद्र के व्यक्तित्व से अवगत कराते हुए कहा कि वनवास के दौरान साधन विहीन होने पर भी श्रीराम चंद्र जी ने अजेय रावण को परास्त किया। संकल्प के बल पर आसानी से बड़े लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।
अतिथियों द्वारा 20 वृद्धजनों को शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। राष्ट्र निर्माण व भक्ति पर आधारित गीतों पर विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सुरभी तोमर, आरोही सिंह परमार ने भजन व नृत्य के माध्यम से रानी लक्ष्मी बाई की वारता का बखान किया। वंशिका परिवाहर ने राजस्थानी नृत्य घूमर से सभी का मन मोह लिया। अनन्या सिंह परमार ने बी मनमोहक प्रस्तुति दी। अध्यक्षता जयपाल सिंह जादौन व संचालन राजीव चंदेल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश प्रताप सिंह, क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष भंवर सिंह चौहान, भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन जयपाल सिंह, बृजराज सिहं परमार, महताब सिंह परिहार, विजयपाल सिंह चौहान, प्रताप भान सिंह चौहान, नेत्रपाल सिंह चौहान, बलवीर सिंह, भूरी सिंह, सुनीर राघव, संदीप राघव, केदार परमार, यशपाल सिंह धाकरे, सुरेन्द्र सिंह सिकरवार, राजबहादुर सिंह राज, गजेन्द्र सिंह परमार, मानवी परमार, मधुरानी सिंह, ज्योति संह, मनीषा, सिहं, क्षमा सिंह परिहार, सीमा भदौरिया, सरिता भदौरिया, प्रवेश तोमर आदि उपस्थित रहे।