Agra. आगरा के जिला अस्पताल में बंदरों का आतंक बढ़ता चला जा रहा है। इस आतंक को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से नगर निगम शिकायत की गई थी। रविवार को छुट्टी के दिन नगर निगम की टीम ने आगरा जिला अस्पताल से काफी बंदरों को पकड़ा और अपने साथ ले गई।
आपको बताते चले की ऐतिहासिक स्मारक, जिला अस्पताल एसएन हॉस्पिटल के साथ-साथ आगरा शहर के कोई ऐसे मोहल्ले हैं जहां पर बंदरों का आतंक बना हुआ है। यह बंदर खूंखार भी हो चले हैं। किसी भी व्यक्ति के हाथ में कुछ भी देखा उसे तुरंत छीन कर ले जाते हैं। कई बार तो उन्हें अपना शिकार भी बना लेते हैं। इन बंदरों के डर के कारण कई लोगों के छत से गिरने से मौत भी हो चुकी है। आगरा जिला अस्पताल में भी बंदरों का आतंक बढ़ रहा था। बंदर यहां आने वाली मरीज और तीमारदार को अपना निशाना बना रहे थे। इसलिए जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम को इन बंदरों को पकड़ने के लिए शिकायत की गई थी।
रविवार को आगरा के जिला अस्पताल में बंदरों को पकड़ने वाली टीम ने जान लगाया और एक-एक करके दर्द बंदरों को पकड़ लिया गया। बंदर को पकड़ने वाली टीम इन बंदरों को अपने साथ ले गई जब उनसे पूछा तो उनका कहना था कि इन बंदरों की नसबंदी की जाएगी और फिर दूर जंगल में जाकर छोड़ दिया जाएगा।