416
फतेहाबाद कस्बे के आंबेडकर चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक आवारा गोवंश के सिर में डस्टबिन फस गया। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने गोवंश को डस्टबिन से मुक्त किया।
आंबेडकर चौक फतेहाबाद पर एक हलवाई की दुकान पर दौना, पत्ता डालने के लिए एक डस्टबिन रखा गया था। सोमवार शाम एक आवारा गोवंश वहां आया और मुंह डालकर दोने पत्ते खाने लगा, इसी बीच उसका सिर डस्टबिन में फंस गया। वह डस्टबिन से अपना मुंह निकालने के लिए बेकाबू होकर चौराहे पर इधर-उधर दौड़ने लगा। इस दौरान आवारा गोवंश की वजह से कई ग्रामीण बाल-बाल बच गए जबकि एक ठेल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसमें आग लगने से बच गई।
आधा घंटे तक चौराहे पर अफरा तफरी मची रही। कड़ी मशक्कत के बाद एक ग्रामीण ने आवारा गोवंश के सिर से डस्टबिन निकाला जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।