Home » अग्रमाता पिता के सम्मान से सम्मानित हुए श्रीकृष्ण व दयावती गोयल

अग्रमाता पिता के सम्मान से सम्मानित हुए श्रीकृष्ण व दयावती गोयल

by pawan sharma

आगरा। बल्केश्वर क्षेत्र की सर्वाधिक उम्र की दयावती गोयल व श्रीकृष्ण अग्रवाल को अग्र माता पिता के रूप में मुकुट व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अग्रवंश शिरोमणी का सम्मान रामप्रकाश अग्रवाल को प्रदान किया गया। वहीं हाईस्कूल व इंटर के मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा अग्रवन में आज सांस्कृति कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रामप्रकाश ग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष गिरीशचंद बंसल, पवन बंसल, शिवशंकर अग्रवाल, राजू अग्रवाल, डॉ. सुदर्शन सिंघल, मुरारीप्रसाद अग्रवाल, सुनील ग्रवाल, छोटेलाल बंसल, अनिल गोयल, रविन्द्र बंसल, शकुन बंसल ने मराजारा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अतिथियों का स्वागत संस्थापक ताराचंद मित्तल व मार्ग दर्शक वीके अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर आमंत्रण यात्रा व अग्रसेन जयन्ती शोभायात्रा का स्वागत करने वाले परिवारीजनों को भी सम्मानित किया गया। बच्चों व महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजक प्रतियोगिताएं (मेहंदी, सामान्य ज्ञान, चित्रकला, फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य प्रतियोगिताएं) आयोजित की गईं। संचालन रमन अग्रवाल व नूतन अग्रवाल ने किया।

महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के स्वरूप सतीशचंद अग्रवाल व ऊषा अग्रवाल सहित कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक संतोष कुमार गोयल, अध्यक्ष रमन अग्रवाल, डॉ. असोक अग्रवाल, चंद्रेश गर्ग, रवि अग्रवाल, दिनेशचंद सिंघल, अमित अग्रवाल, सतीशचंद अग्रवाल, समीरनाथ अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, महिला इकाई की अध्यक्ष मधुबाला अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रितू गोयल, आशा अग्रवाल, बेबी अग्रवाल, नीनू सिंघल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment