Home » आरटीओ विभाग की इस लापरवाही के चलते रोडवेज बस के ड्राइवरों में बढ़ रहा है रोष

आरटीओ विभाग की इस लापरवाही के चलते रोडवेज बस के ड्राइवरों में बढ़ रहा है रोष

by admin

आगरा। आईएसबीटी बस स्टैंड इस समय आरटीओ विभाग की अनदेखी के चलते जाम से जूझ रहा है। आईएसबीटी बस स्टैंड के बाहर रोड पर दोनों ओर अवैध रूप से वाहनों को खड़ा कर दिया गया है जिससे बस चालकों को आईएसबीटी से बस को बाहर निकालने के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो आये दिन चालकों से झगड़े भी हो जाते है जिसके कारण कई हादसे भी हो चुके हैं।

इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा मनोज त्रिवेदी ने व्यक्तिगत व पत्र लिखकर आरटीओ विभाग को इस समस्या से अवगत कराया है लेकिन इस मामले में आरटीओ विभाग ने अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की है जिससे रोडवेज बस चालकों में रोष बढ़ता चला जा रहा है।

बताया जाता है कि आरटीओ विभाग द्वारा जिन वाहनों पर कार्रवाई की जाती है उन्हें निरुद्ध करके आईएसबीटी बस स्टैंड के पास स्थित टीपी नगर पुलिस चौकी पर लाया जाता है लेकिन चौकी में जगह ना होने के कारण इन वाहनों को बाहर सड़क पर ही खड़ा कर दिया जाता है। अब इन निरुद्ध वाहनों की लंबी-लंबी कतारें आईएसबीटी बस स्टैंड के बाहर तक आ पहुंची हैं। दोनों ओर निरुद्ध वाहनों के खड़े होने के साथ-साथ अवैध रूप से बनी दुकानों के कारण भी आवागमन का रास्ता अवरुद्ध होता चला जा रहा है। इस समस्या के कारण आईएसबीटी बस स्टैंड से निकलने वाली बसों को निकालने के दौरान चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बड़ी बात यह है कि इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज त्रिवेदी ने भी आरटीओ विभाग को पत्र लिखा है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जो रोडवेज अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। फिलहाल देखने वाली बात होगी कि रोडवेज विभाग के लिखे पत्र की गूंज आरटीओ विभाग के कानों में कब तक गूंज पाती है।

Related Articles