Home » फीस वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन दे रहे छात्र नेताओं और सुरक्षा गार्डों के बीच हुई हाथापाई, चीफ प्रॉक्टर के साथ हुई धक्का-मुक्की

फीस वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन दे रहे छात्र नेताओं और सुरक्षा गार्डों के बीच हुई हाथापाई, चीफ प्रॉक्टर के साथ हुई धक्का-मुक्की

by pawan sharma

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने समस्त आवासीय संस्थानों की फीस शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है जिसके विरोध में शनिवार को समस्त छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरना दिया।

विश्वविद्यालय में कुलसचिव और कुलपति दोनों ही अनुपस्थित थे। इसके अलावा परीक्षा नियंत्रक भी अपनी सीट पर नहीं बैठे थे। विश्वविद्यालय अधिकारियों की गैरमौजूदगी देखकर छात्र संगठनों में तीखा आक्रोश देखा गया जिसके चलते एबीवीपी और एनएसयूआई ने कुलसचिव कार्यालय के बाहर कुलपति लापता और कुलसचिव लापता के पोस्टर दीवार पर चिपका दिए। लगभग 1 घंटे तक एबीवीपी, एनएसयूआई और सपा छात्र सभा का धरना प्रदर्शन चला।

1 घंटे चले धरना के बाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ मनोज श्रीवास्तव अकेले ही छात्र नेताओं से मिलने पहुंचे। इस दौरान छात्र नेताओं ने फीस वृद्धि को लेकर अपने विरोध को सामने रखा। चीफ प्रॉक्टर ने छात्र संगठनों की बात सुनने के बजाय कुलसचिव कार्यालय के दरवाजे पर लगे कुलपति लापता के पोस्टर हटाने के निर्देश दिए जिसे छात्र नेताओं ने मना कर दिया।

सुरक्षा गार्डों की मदद से चीफ प्रॉक्टर ने पोस्टर फाड़ दिए जिससे वहां मौजूद सभी छात्र संगठनों ने वहां बवाल शुरू कर दिया। बवाल रोकने के लिए सुरक्षागार्ड ने कोशिश शुरू की, छात्र नेता और सुरक्षा गार्डों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई। वहां खड़े चीफ प्रॉक्टर भी इसका शिकार हो गए।

काफी देर बाद जब मामला शांत हुआ उसके बाद मीडिया में दिए गए बयान पर सुरक्षा गार्ड ने हाथापाई करने वाले छात्रों के खिलाफ मुकदमा कराने की बात कही। मुकदमा कराने की बात को लेकर एबीवीपी संगठन ने फिर से बवाल शुरू कर दिया जबकि विश्वविद्यालय अधिकारियों की गैरमौजूदगी में छात्र नेताओं को रोकने में अकेले पड़े चीफ प्रॉक्टर ने बवाल रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से भी मदद मांगी।

Related Articles

Leave a Comment