342
फतेहाबाद। विकास खंड के ग्राम नगरचंद में खरंजा निर्माण न होने से गली में भारी गंदगी का अंबार है जिसके चलते ग्रामीणों को संक्रामक रोगों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने समाधान दिवस में भी खरंजा निर्माण के लिए शिकायती पत्र सौंपा है परन्तु निर्माण नहीं हो पाया है। ग्रामीण छत्रपाल ने समाधान दिवस में खरंजे निर्माण के संदर्भ में शिकायती पत्र सौंपा था तथा ग्राम पंचायत की कार्य योजना में इसे प्रस्ताव के रूप में शामिल कराया था परन्तु फिर भी इसका निर्माण नही हो सका।
इस खरंजे पर गिरकर बच्चे व वृद्घ आये दिन चोटिल होते रहते है। घरों का गंदा पानी नाली न होने के कारण खरंजे पर बह रहा है जिससे संक्रामक रोगों के वाहक मच्छर उत्पन्न हो रहे है जिससे कभी भी गंभीर बीमारी फैल सकती है। ग्रामीणों ने तत्काल खरंजा निर्माण की मांग की है।