हापुड़। क्या आपने कभी सोचा है कि शादी समारोह में बजने वाला DJ कभी किसी की मौत का कारण भी बन सकता है। जी हां अगर आप भी किसी शादी समारोह में DJ पर डांस करते हैं तो हो जाइए सावधान। हापुड़ जनपद से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां DJ पर डांस कर रही एक महिला की मौत हो गई। DJ की तेज आवाज की धमक से महिला को हार्ट अटैक आया और उस मौके पर ही मौत हो गई।
हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गोहरा गांव में एक घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे के रिश्ते में लगने वाली भाभी घुड़चढ़ी में DJ पर डांस कर रही थी लेकिन DJ की आवाज की धमक इतनी तेज थी कि नाचते नाचते वह जमीन पर गिर गई। आस पास खड़े रिश्तेदार जब तक कुछ समझ पाते इससे पहले महिला की मौत हो गई।
महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां चंद मिनटों में ही मातम में बदल गई। योगी सरकार भले ही ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए कदम उठा रही हो लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। सरकार को इस तरह तेज आवाज में बजने वाले DJ पर कार्रवाई की जरूरत है।
वही आपको भी सावधान रहने की जरूरत है कि अगर आप दिल से संबंधित किसी बीमारी की जकड़ में है तो ऐसे ही स्थान से बचकर रहिए जहां आपको जान गंवाकर कीमत चुकानी पड़े।