Agra. आगरा पुलिस महिला अपराधों और पीड़िता की सुनवाई के लिए कितना संजीदा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी सुनवाई कराने के लिए पीड़ित महिला को आत्मदाह करने जैसा कदम उठाना पड़ रहा है। ऐसी ही एक घटना आगरा के जिला मुख्यालय पर देखने को मिली। पीड़ित की सुनवाई नहीं होने से आहत होकर एक पीड़िता ने डीसीपी सिटी आफिस के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का। जैसे ही वो माचिस निकालकर आग लगाने जा रही थी तभी वहां मौजूद इंस्पेक्टर एत्माद्दौला ने दौड़ लगाकर महिला को पकड़ लिया। घटना की जानकारी होने पर अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए और उसे डीसीपी सिटी के पास ले गए। महिला ने बताया कि दबंग पड़ोसी ने पांच दिन पहले मारपीट की जिसकी शिकायत लेकर वह सदर थाने पहुँची लेकिन आज तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
घटना सोमवार दोपहर की है। एक महिला कलेक्ट्रेट स्थित डीसीपी सिटी कार्यालय पर पहुंची। महिला के हाथ में एक काला बैग था। बैग में पेट्रोल की बोतल थी। महिला ने बैग में से बोतल निकाली और अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया। महिला को ज्वलनशील पदार्थ छिड़कता देख वहां मौजूद इंस्पेक्टर एत्माद्दौला राजकुमार ने उसकी ओर दौड़ लगाई। महिला माचिस जलाती उससे पहले ही इंस्पेक्टर एत्माद्दौला ने उसे पकड़ लिया। इतने में अन्य पुकिसकर्मी भी मौके पर पहुँच गए।
महिला ने बताया कि वह थाना सदर के सोहल्ला क्षेत्र की रहने वाली है। कुछ दिन पहले पड़ोसी से विवाद हो गया था। वह सदर थाने गई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। वो पांच दिन से शिकायत लेकर थाने के चक्कर काट रही है लेकिन थाना पुलिस सुनवाई नही कर रही है। इससे परेशान होकर उसने आत्मदाह करने का फैसला लिया।