हापुड़ के थाना पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के रमपूरा में नशेड़ी पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी कीे गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है की शनिवार की सुबह दीपक ने अपनी पत्नी लक्ष्मी की चाकू से गला रेत दिया और हत्या करने के बाद हत्यारा पति दीपक मौके से फरार हो गया।
हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मोहल्ले वालों में डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अश्वनी कुमार मय फोर्स के घटनास्थल रमपुरा में पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका लक्ष्मी 23 वर्ष की सुबह 6 बजे हत्या कर उसका पति मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पुलिस हत्यारे पति दीपक की की तलाश कर रही है।
मृतका के परिजन ने बताया कि दो वर्ष पहले ही दोनों की शादी हुई थी और मृतका के एक दस माह बेटी भी थी। फिलहाल पिलखुवा कोतवाली पुलिस हत्या आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है।