Home » ताज़महल के पास ड्रोन उड़ने से मचा हड़कंप, सुरक्षा टीम ने 3 युवकों को पकड़ा, पूछताछ जारी

ताज़महल के पास ड्रोन उड़ने से मचा हड़कंप, सुरक्षा टीम ने 3 युवकों को पकड़ा, पूछताछ जारी

by admin
Drone flying near Taj Mahal created a stir, security team caught 3 youths flying drones, inquiry continues

आगरा। ताजमहल के आसपास प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ने का मामला सामने आया है। जिसके चलते ताज सुरक्षा में सेंध लगने से हड़कंप मच गया। ड्रोन उड़ने की सूचना के बाद क्षेत्रीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसी हरकत में आई और ड्रोन उड़ाने वाले 3 लोगों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक ताजमहल के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने का यह मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के मेहताब बाग का है। जैसे ही ड्रोन हवा में उड़ा वैसे ही ताज सुरक्षा टीम ने उड़ते हुए ड्रोन को गिरा दिया। वहीं मौके से ड्रोन उड़ाने वाले 3 पर्यटकों को पकड़ा है जिनके नाम मोहम्मद शमशुद्दीन, शिवा और भीम हैं और ये सभी हैदराबाद के निवासी है। उन्होंने पुलिस से कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। हालांकि चौकाने वाली बात सामने आई कि 3 पर्यटकों के पास सिर्फ दो ही टिकट निकले। ताज व्यू प्वाइंट पर तैनात एडीए कर्मचारियों को खोजा गया। पुलिस को वे मौके पर नहीं मिले।


प्रारंभिक पूछताछ में पर्यटकों ने यही बताया कि वे आगरा आते ही सीधे ताज व्यू प्वाइंट पर आ गए थे और ड्रोन से ताजमहल की तस्वीरें ले रहे थे। ताजमहल के पास ड्रोन उड़ने की सूचना पर इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडे मय फोर्स मौके पर पहुंचे और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। जिसमें सामने आया है कि ड्रोन उड़ाने वाले युवकों को नियमों की जानकारी नहीं थी फिर भी पुलिस इस मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है।

Related Articles