Home » आगरा में दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई बारिश, मिली राहत

आगरा में दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई बारिश, मिली राहत

by admin
Thunderstorms blowing at a speed of more than 100 km, the weather became pleasant due to rain

आगरा (29 May 2022 Agra News)। आगरा में रविवार दोपहर को आंधी के साथ बूंदाबांदी।

आगरा में रविवार सुबह से ही गर्मी अपने विकराल रूप में थी। सुबह से ही लोग पसीने से परेशान थे। कूलर भी काम नहीं कर रहे थे। ऐसे में रविवार दोपहर होते—होते बादल छा गए। उमस बढ़ गई। दोपहर दो बजे के बाद शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। बारिश के साथ तेज़ हवा भी चली।

यहां हुई बूंदाबांदी
कमला नगर, लंगड़े की चौकी, भगवान टॉकीज, संजय प्लेस, दयालबाग, मधु नगर, शमसाबाद रोड समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, फिर तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles