आगरा। ताजनगरी में भारतीय जनता पार्टी के दो सांसद आमने-सामने हैं। एससी आयोग के चेयरमैन व सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया और सांसद बाबूलाल चौधरी के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है। फतेहपुरसीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल ने रामशंकर कठेरिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
एक प्रेस वार्ता में बोलते हुए सांसद चौधरी बाबूलाल ने प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया पर गंभीर आरोप लगा दिए है। सांसद चौधरी बाबूलाल ने रामशंकर कठेरिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगरा के जिलाधिकारी गौरव दयाल को भी घेरा है। साथ ही साथ महापौर को भी रामशंकर कठेरिया की गुट का बताया है।
सांसद चौधरी बाबूलाल का सीधा आरोप है कि आगरा का जिला अधिकारी शासन का डीएम नहीं बल्कि रामशंकर कठेरिया का एजेंट बनकर काम कर रहा है। आगरा का डीएम, महापौर नवीन जैन और सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया तीनों मिलकर भाजपा में दरार पैदा कर रहे हैं। चौधरी बाबूलाल ने अपने क्षेत्र में सांसद रामशंकर कठेरिया के सिविल टर्मिनल भूमि पूजन को लेकर यह सवाल खड़े किए हैं।
सांसद चौधरी बाबूलाल का आरोप है कि रामशंकर कठेरिया डीएम से मिलकर ईमानदार अफसरों को साइडलाइन कर रहे हैं और भ्रष्ट अधिकारियों की तैनाती दे रहे है।
इतना ही नहीं जहां केंद्र सरकार सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एससी एसटी एक्ट पर नए आदेश पर पुनर्विचार करने का मन बना रही है। तो वहीं सांसद बाबूलाल ने पार्टी गाइड लाइन से ऊपर उठकर सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी एक्ट का समर्थन किया है। बाबूलाल का कहना है कि लोगों ने हरिजन एक्ट को धंधा बना रखा है।
सांसद बाबूलाल ने हर जाति के व्यक्ति को आर्थिक आधार आरक्षण देने की बात कही है। बाबूलाल का कहना है कि आज हर वर्ग में गरीब लोग हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि आर्थिक आधार पर उन लोगों का आरक्षण दिया जाए जो वास्तव में गरीब हैं।