Home » होलिका दहन से पहले भूलकर भी न करें ये काम वर्ना परिवार में रहेगा अशांति-तनाव का माहौल

होलिका दहन से पहले भूलकर भी न करें ये काम वर्ना परिवार में रहेगा अशांति-तनाव का माहौल

by admin
Do not do this work even by forgetting before Holika Dahan, otherwise there will be an atmosphere of unrest and tension in the family.

Agra. होली पर्व रंग और खुशियों का त्यौहार होता है। हर कोई इस पर्व में सराबोर नजर आता है। एक दूसरे को गुलाल लगाकर, आपसी भेदभाव मिटाकर गले लगाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि होली पर्व आपके लिए खुशियां लेकर आए तो भूलकर भी होलिका दहन या उससे पहले यह काम न करिए अन्यथा आपको और आपके परिवार को आर्थिक नुकसान तो होगा ही वही मानसिक पीड़ा भी झेलनी होगी।

होलिका में न डालें गंदगी

ज्योतिषाचार्य अरविंद कुमार का कहना है कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। जब होलिका ने प्रहलाद को जलाने के लिए होली पर बैठकर खुद को आग लगवाई थी वो खुद ही जलकर राख हो गयी और प्रहलाद को कुछ नहीं हुआ था। इसलिए यह एक पवित्र यज्ञ है। अगर इस होली में आप घर की गंदगी डालेंगे और उसे जलाएंगे तो इसके दूषित परिणाम आप ही को भुगतने होंगे। होलिका में कूड़ा करकट डालने पर आपको आर्थिक व मानसिक नुकसान होगा तो वहीं परिवार के लोगों को भी विभिन्न कष्टों से होकर गुजरना पड़ेगा। अगर आप चाहते है कि होली पर्व खुशियां लाये तो होलिका में कूड़ा करकट न डाले।

ये है शुभ मुहूर्त

ज्योतिष अचार अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि 17 तारीख को होली का दहन पर्व है 18 तारीख को होली खेली जाएगी। होलिका दहन से पूर्व होलिका की पूजा की जाती है। सुबह 9:24 से 11:20 और शाम को 3:53 से 6 बजे तक का पूजन के लिए सुभ मुहूर्त है। होलिका दहन 9:05 से 10:15 तक का है। उनका कहना है कि इन शुभ मुहूर्त पर पूजन और होली का दहन किया जाएगा तो सभी को लाभ मिलेगा।

Related Articles