Home » मुंबई में मॉल की तीसरी मंजिल में बने कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 2 की मौत

मुंबई में मॉल की तीसरी मंजिल में बने कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 2 की मौत

by admin

मुंबई के भांडुप इलाके में देर रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।दरअसल यह आग एक मॉल की तीसरी मंजिल पर बने कोविड हॉस्पिटल में बुधवार की रात करीब 12:00 बजे लगी थी। इस भयंकर आग की लपटों से चलकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और अस्पताल में एडमिट 70 मरीजों को सुरक्षित दूसरे कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 12 बजे आग लगी थी। सबसे ज्यादा आश्चर्य वाली बात यह है कि यह कोविड अस्पताल एक मॉल में चल रहा था।इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि, हॉस्पिटल में भर्ती 70 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया और इन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।जब घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई तो सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड की 22 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची। अस्पताल में राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का कहना है कि आग के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने पहली बार मॉल में अस्पताल देखा है। इस मामले में एक्शन लिया जाएगा। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविड पेशेंट्स समेत 70 पेशेंट्स को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

Related Articles