Home » पाकिस्तान के कराची में तेज धमाके के साथ हुआ विस्फोट, 12 लोगों की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल है

पाकिस्तान के कराची में तेज धमाके के साथ हुआ विस्फोट, 12 लोगों की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल है

by admin
Twelve people killed, more than a dozen injured in explosion in Karachi, Pakistan

पाकिस्तान के कराची में आज शनिवार दोपहर एक बिल्डिंग के नीचे तेज धमाका हुआ जिसके चलते बिल्डिंग का एक हिस्सा बुरी तरह से भरभरा कर गिर पड़ा। इस धमाके में 12 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। बताया जाता है कि यह धमाका एक बैंक बिल्डिंग के नीचे बने सीवेज सिस्टम में हुआ है। वहीं बिल्डिंग के मलबे को हटाया जा रहा है और उसमें दबे लोगों की तलाश की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता सोहेल जोखियो ने बताया कि ये विस्फोट शहर के शेरशाह इलाके में एक बैंक की इमारत के नीचे सीवर में गैस जमा होने के चलते हुआ है। हालांकि जोखियो ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गैस में ये आग किस वजह से लगी, लेकिन विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

वहीं कराची ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर सबीर मेमन ने बताया कि 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं। जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि कई घायलों को आईसीयू में भर्ती किया गया है।

Related Articles