Agra. जिला मुख्यालय के सभागार में रामबारात और जनकपुरी की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जनकपुरी और रामबारात कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया, साथ ही विकास कार्य से जुड़े सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी भानु गोस्वामी ने जनकपुरी और रामबारात की तैयारियों की समीक्षा शुरू की तो कई विभागों के अधिकारी निशाने पर रहे और उनकी जमकर फटकार भी लगाई।
मेट्रो के अधिकारी तलब
बैठक में सर्व प्रथम श्री रामलीला कमेटी आगरा के पदाधिकारियों ने रामलीला महोत्सव हेतु, रामलीला मैदान में मेट्रो प्रोजेक्ट निर्माण सामग्री पूर्ण रूप से हटाए जाने की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक मैदान से सभी सामग्री हटा दी जाएगी। रामलीला मैदान के निकट बने नाले की सफाई के बिंदु पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर निगम के जोनल अधिकारी के साथ रामलीला कमेटी का समन्वय कराएं तथा व्हाट्सएप ग्रुप बना साफ सफाई की कर डे टू डे की प्रगति दें। कमेटी के सदस्यों ने शोभायात्रा मार्ग में आ रहे केबिल तार हटाने, कूड़ा व डलाबघर हटाने,ट्रैफिक व्यवस्था इत्यादि की मांग रखी।
निगम के चीफ इंजीनियर को फटकार
रामबारात और जनकपुरी के मार्ग की स्थिति ठीक नहीं है। जगह जगह गड्ढे और सड़क को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है लेकिन उसकी गुणवत्ता भी ठीक नही है जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के चीफ इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की जांच के भी आदेश दिए।
अन्य विभाग भी रहे निशाने पर
समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारी भानु गोस्वामी के निशाने पर नगर निगम के अलावा जल निगम, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, एडीए भी निशाने पर रहे। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश दिये कि शोभायात्रा मार्ग व रामलीला मैदान के साथ साथ जनकपुरी के विकास कार्यों को सभी समय से करे और उसका भौतिक सत्यापन भी कराए। जनकपुरी स्थल और राम बारात शोभायात्रा मार्ग में लोकल केबिल एवं इंटरनेट के अव्यवस्थित, लटकते झूलते तार व अवैध खंभे मार्ग का रोड़ा बने हुए है। इन्हें हटाया जाए साथ ही सड़क निर्माण करने से पूर्व सीवर व विद्युत, प्रकाश इत्यादि संबंधी कार्य पूर्ण करे जिससे कोई असुविधा न हो। 22 सितंबर तक समस्त विकास कार्यों को पूर्ण करने की डेड लाइन भी तय की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 03 दिन बाद कृत कार्यवाही की प्रगति से अवगत कराने तथा द्रुति गति से कार्य कराए जाने हेतु बैठक आयोजित होगी।
श्री रामलीला महोत्सव के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने जिलाधिकारी से रामबारात व जनकपुरी के विकास कार्यो के लिए अधिक बजट जारी करने की मांग की है जिससे सभी विकास कार्य अच्छे से हो सके।
बैठक में श्रीराम लीला कमेटी महामंत्री राजीव अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, एडीए सचिव गरिमा सिंह, डीसीपी सिटी आगरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण, रामलीला कमेटी तथा जनकपुरी आयोजन समिति के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT