Home » किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन, उचित समाधान की उठाई मांग

किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन, उचित समाधान की उठाई मांग

by admin

आगरा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में चलाये जा रहे किसान जन-जागरण अभियान के अंतर्गत किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने बाह तहसील में अपर जिला अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किसानों की समस्या के समाधान के लिए अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा और किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग उठाई।

जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि ओला, बारिश या अन्य आपदाओं के चलते किसानों की फसलें तबाह हो गयी है लेकिन फसल बीमा के नाम पर बहुत ही कम किसानों को लाभ मिल पा रहा है जबकि बीमा कंपनियां मालामाल होती जा रही है और किसान खून के आंसू रो रहा है। प्राकृतिक आपदा और आवारा पशु के कारण जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उसे जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाए क्योंकि आर्थिक संकट से पहले से ही किसान जूझ रहा है। हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से पहले ही किसान आर्थिक कमजोरी के कारण बहुत से किसान आत्महत्या कर चुके हैं अब तो आगरा जिले में अधिकतर किसानों की फसल ही तबाह हो गई है ऐसे में किसान कोई गलत कदम ना उठा ले इससे पहले सरकार को इन किसानों के बारे में सोचना होगा और उन्हें आर्थिक मदद देनी होगी।

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने साफ कहा कि अगर सरकार प्राकृतिक आपदा और आवारा पशुओं से पीड़ित किसानों की आर्थिक मदद के लिए आगे नहीं आई तो सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान अरुण शर्मा, सुनील पचोरी, विष्णु दत्त शर्मा, वीर सिंह गुर्जर, रामदास गुर्जर, शिवम दुबे, राजू बिधौलिया, रुखसाना बेगम, चंदा सक्सेना, पूनम दीक्षित, शिवम दिक्षित मनोरमा देवी, अनीता देवी, सुनीता चौबे मौजूद रहे।

Related Articles