Home » बाल श्रम को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त, शहर में चलाया गया ‘नो चाइल्ड लेबर’ अभियान

बाल श्रम को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त, शहर में चलाया गया ‘नो चाइल्ड लेबर’ अभियान

by admin

मथुरा। ‘नो चाइल्ड लेबर’ अभियान के अन्तर्गत सोमवार को मथुरा पुलिस द्वारा बालश्रम मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान टीम ने शहर के कई बाजारों में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया और विकास बाजार, होली गेट चौराहा, भैंस बोहरा आदि जगह पर काम कर रहे 10 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। इस दौरान श्रम विभाग द्वारा जिन दुकानों पर बाल मजदूर मिले उन दुकान मालिकों के विरूद्ध बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम संशोधित 2016 के तहत तहत कार्यवाही की गयी। बालश्रम मुक्त कराये गए यह बच्चे कपड़े की दुकान, मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेन्टर, मोबाईल रिपेयरिंग, किताबो की दुकान आदि पर कार्य करते हुए मिले थे। इसके बाद टीम द्वारा कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ अन्य लोगों को बालश्रम कानून के बारे में जागरूक भी किया गया और किसी भी बच्चे से बाल श्रम न करवाने के लिए निर्देशित किया।

AHTU प्रभारी निरीक्षक उपासना सिंह ने बताया कि बाल श्रम जैसे मुद्दे को लेकर शासन एवं प्रशासन बहुत ही गंभीर है जिसके चलते आज ‘नो चाइल्ड लेबर’ अभियान चलाया गया और कार्यवाही भी की गई है। इस सितम्बर में पूरे माह बाल श्रम के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा। ताकि बाल श्रम जैसी समस्या को जनपद से खत्म किया जा सके।

चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर नरेन्द्र परिहार ने बताया कि बच्चों से बात करने पर पता चला कि वह सुबह लगभग 09 बजे दुकान पर आते थे और रात 8.00 के बाद अपने घर जाते। इसके लिए उन्हें 4000 से 4500 प्रतिमाह की तनख्वाह भी मिलती है। कुछ बच्चों ने बताया कि कोरोना के चलते उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब है और उनके स्कूल भी बन्द है। अतः उनके द्वारा परिवार को सहयोग करने हेतु कार्य किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन द्वारा उक्त सभी बच्चों की सूचना बाल कल्याण समिति को दी जाएगी तथा उन्हें सरकारी द्वारा बालहित में चलाई जा रही योजना से भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्याम सुंदर तथा डेविड जॉन ने बताया कि 14 वर्ष के बच्चो का कार्य करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है जबकि 14 वर्ष से अधिक के बच्चों को कुछ नियम के तहत कार्य करने की छुट दी गयी है। आज जिन दुकानों पर 14 वर्ष से अधिक के बच्चे कार्य करते हुए मिले वहां दुकान मालिकों द्वारा नियम की अवहेलना की गयी जिसके चलते उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है। साथ इन बच्चों को श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत जोड़ने का कार्य किया जाएगा। ताकि ये अपनी शिक्षा जारी रख सके और अपने भविष्य को उज्वल कर सके।

इस अभियान के दौरान AHTU के SI सुरेंद्र भाटी, चाइल्ड लाइन सदस्य पवन कुमार सैनी, अंकित कुमार सविता आदि मौजूद रहे।

Related Articles