Home » जिला क्षय रोग केंद्र में डिजिटल एक्स-रे मशीन का हुआ उदघाटन, टीबी मरीजों को तुरंत मिलेगी रिपोर्ट

जिला क्षय रोग केंद्र में डिजिटल एक्स-रे मशीन का हुआ उदघाटन, टीबी मरीजों को तुरंत मिलेगी रिपोर्ट

by admin
Digital X-ray machine inaugurated at District Tuberculosis Center, TB patients will get report immediately

आगरा। जनपद में अब टीबी रोगियों के लिए एक और सुविधा हो गई है। जिला क्षय रोग केंद्र में टीबी रोगियों की जांच के लिए डिजिटल एक्स-रे मशीन लग गई है। शुक्रवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आगरा डॉ. एके सिंह द्वारा डिजिटल एक्स-रे मशीन का उदघाटन किया गया। एडी हेल्थ डॉ. एके सिंह ने बताया कि जनपद के लिए ये अच्छी सुविधा मिल गई है। इससे टीबी रोगियों के उपचार में तेजी आएगी और टीबी मुक्त भारत अभियान भी तेज हो सकेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि टीबी के रोगियों के लिए डिजिटल एक्स-रे की जरुरत महसूस की जा रही थी। इसलिए हमने शासन से इसके लिए मांग की। अब जनपद को डिजिटल एक्स-रे मशीन मिल गई है, जिससे टीबी के रोगियों की समय रहते एक्स-रे हो सकेगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. यूबी सिंह ने बताया कि सीएमओ साहब के अथक प्रयासों से जिला क्षय रोग केंद्र को डिजिटल टीबी एक्स-रे मशीन मिल सकी है। अब जनपद में टीबी रोगियों को एक्स-रे कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब तक उन्हें चेस्ट एक्स-रे कराने के लिए सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल जाना पड़ता था, वहां पर पहले से ही अन्य मरीजों की लाइन लगी रहती है। ऐसे में टीबी मरीजों को एक्स-रे कराने में देरी होती थी लेकिन अब जिला क्षय रोग केंद्र आगरा पर डिजिटल एक्स-रे मशीन लगने के बाद तुरंत ही उनका एक्स-रे करके उसकी रिपोर्ट दे दी जाएगी। इससे उनके इलाज में देरी नहीं होगी और तुरंत ही एक्स-रे को देखकर उन्हें दवा दी जा सकेगी।

जिला पीपीएम समन्वयक कमल सिंह ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मिलने के बाद हम ज्यादा से ज्यादा टीबी रोगियों के एक्स-रे करके उनकी जांच कर सकेंगे और उनके उपचार में तेजी आ सकेगी। इससे टीबी मुक्त भारत का अभियान और तेज हो सकेगा।

इस मौके पर डिप्टी आरटीपीएमओ डॉ. प्रकाश चंद्रा, डीपीटीसी आगरा पंकज सिंह, शशिकांत पोरवाल, डीपीसी अखिलेश शिरोमणी, डीपीपीएमसी अरविंद कुमार यादव सहित जिला क्षय रोग केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles