आगरा। एत्मादपुर तहसील दिवस में डीएम आगरा एन जी रवि कुमार और पुलिस कप्तान बबलू कुमार के नेतृत्व में जनसमस्यायें सुनी जा रही थी तभी करीब बारह बजे अचानक डीआईजी ए सतीश गणेश और कमिश्नर अनिल कुमार तहसील दिवस ।के पहुंच गए। इन्हें देख तहसील के कर्मचारियों और अधिकारियों के हाथपैर फूल गये।
कमिश्नर के पहुँचते ही बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश कुमार त्यागी के नेतृत्व में एत्मादपुर तहसील के सभी वकील एसडीएम एत्मादपुर अम्बरीश कुमार बिंद और लेखपालों की शिकायत करने पहुंचे वकीलों ने जिलाधिकारी आगरा को बताया कि तहसील के लेखपाल ठियाबंदी और कुराबंदी को सालों से लटकाये हैं इसकी शिकायत एसडीएम से करते है तो एसडीएम जानबूझकर लेखपालों को सख़्त निर्देश नहीं देते है।
इसके अलावा तहसील दिवस मे ज्यादातर शिकायते लेखपालों और रजिस्टार की थीं। तहसील दिवस मे कुल 167 शिकायतें आयी लेकिन केवल एक ही शिकायत का मौके पर निस्तारण हो सका। तहसील दिवस के समापन के दौरान आगरा पुलिस कप्तान बबलू कुमार सीओ आवास का निरीक्षण करने पहुंचे जो खस्ताहाल में पडा हुआ था।